आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट के बाद की एक युवक पर फायरिंग

Share

थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि करौली के रहने वाले बृजराज मीना (30) के पैर में गोली मारी गई है। जो शनिवार देर शाम को अपने दो दोस्तों के साथ रिद्धी-सिद्धी एसबीआई के पास सोया चाप खाना आया था। सोयाचाप दुकान के बाहर खड़े होने के कारण चार-पांच लड़कों ने उस पर हमला कर दिया। डंडे से मारपीट कर उसके रोड पर गिरा दिया। उसके बाद देसी कट्टे से बृजराज मीणा के पैर में गोली मार दी। खून से लथपथ हालत में चिल्लाने पर लोगों को इकट्ठा होते देखकर बदमाश भागे। हमलावर थोड़ी दूर पर खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए। फायरिंग कर युवक को गोली मारने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बृजराज को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। पुलिस प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस फायर कर जानलेवा हमला कर भागे कार सवार आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित तकनीकी जांच में जुटी है।