उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेंगी और हिमाचल को बागवानी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी। समन्वयक शिवा परियोजना धर्मपुर तेजिंदर और जी.ओ.सी. प्रधान रितेश भारद्वाज ने पंजाब स्थित रिलायंस स्टोर राजपुरा में किसानों द्वारा तैयार की गई उपज की बिक्री प्रक्रिया को संपन्न किया। इस दौरान कुल 1650 क्विंटल उपज में से 1474 क्विंटल चयनित उपज के रूप में बेची गई, जिसका मूल्य 39 रूपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया। इस बिक्री प्रक्रिया की निगरानी क्षेत्रीय विषयवाद विशेषज्ञ, उद्यान विभाग के डॉ. अनिल ठाकुर द्वारा की गई। डॉ. अनिल ने बताया कि इस पहल से किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा है, क्योंकि अब उनकी उपज सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच रही है।