गुरुग्राम: पुलिसकर्मियों को कार से 100 मीटर तक घसीट ले गया युवक

Share

गुरुग्राम, 16 अक्टूबर । बाइक पर सवार पुलिसकर्मियों को एक युवक द्वारा कार से टक्कर मार देने की घटना सामने आई है। आरोपी कार चालक ने एक पुलिसकर्मी को बोनट पर करीब 100 मीटर तक घसीटा। वह बेहोश हो गया। गनीमत रही कि सामने से सरकारी गाड़ी में सब-इंस्पेक्टर आ गए और गाड़ी चालक गाड़ी छोडक़र फरार हो गया। सदर थाना प्रभारी बलराज ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक कॉरपोरेट कंपनी में वेब डिजायनर है।सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ जिले के गांव बागोत निवासी सिपाही श्याम ने बताया कि वह पुलिस की राइडर नंबर-17 पर चालक है। रात को करीब एक बजे एसएचओ की गाड़ी ने आईजीएल सीएनजी पंप के सामने उनकी ड्यूटी चेक की थी। इसके बाद वह एसपीओ सतीश के साथ अपनी बाइक से सुभाष चौक की तरफ इंडिकेटर और सायरन बजाते जाने लगे। जब वे सेक्टर में यदुवंशी पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे से एक कार आ रही थी।

कार के ड्राइवर ने उनकी बाइक में कार की टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सडक़ की ग्रीन बेल्ट की तरफ फुटपाथ पर गिर गया। बाइक पर पीछे बैठा सतीश उछलकर कार के आगे के शीशे से टकराकर बोनट पर गिर गया।

सिपाही श्याम के मुताबिक सतीश आधा बोनट पर लटका था और आधा जमीन पर गिर हुआ था। कार ड्राइवर कार को रोकने की बजाय कार चलाता रहा। वह सतीश को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए लेकर गया। हादसा ऐसा था कि अगर सतीश के हाथ बोनट से छूट जाते तो वह टायर के नीचे आ सकता था। उसकी मौत भी हो सकती थी। हादसे के दौरान सामने से आ रहे एचएसओ की गाड़ी देखकर कार के चालक ने कार रोकी और वह कार छोडक़र मौके से फरार हो गया। अगर सामने से पुलिस की गाड़ी आती नहीं दिखाई देती तो वह अपनी कार को रोकता भी नहीं। शिकायतकर्ता सिपाही ने कहा है कि इस घटना के समय कार का ड्राइवर नशे में नजर आ रहा था। एचआर-26-डीयू-7836 नंबर की सफेद रंग की हुंडई वरना कार के चालक की इस हरकत से बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि कार की चोट लगने से सतीश बेहोश हो गया था। एचएचओ सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को मेदांता मेडिसिटी में भर्ती कराया।