इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार तथा गोवा सरकार में दिव्यांग जनशक्तीकरण मंत्री सुभाष पाल देसाई ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में हजारों की संख्या में उपस्थित दिव्यांगाें के बीच केंद्रीय मंत्री ने पुस्तक की विषयवस्तु की सराहना की।
डॉ. उत्तम ओझा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर अब तक दिव्यांगजनों को लेकर दिए गए भाषणों का संग्रह किया गया है। साथ ही, पिछले दस वर्षों में दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया गया है।
पुस्तक में यह भी दर्शाया गया है कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के हित में कौन-कौन सी योजनाएं चलाई गईं और भविष्य के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं। वर्ष 2047 तक एक विकसित भारत की परिकल्पना में दिव्यांगजनों की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित करते हुए यह पुस्तक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत की गई है।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर डॉ. ओझा ने गोवा सरकार और पर्पल फेस्ट के आयोजकों का आभार जताया।