गाजीपुर: गंगा नदी में डूबी तीन लड़कियाें में दाे की माैत, एक लापता

Share

सीओ सदर शेखर सेंगर ने बताया कि नरक चतुर्दशी पर्व के चलते रामजनपुर गांव की सात लड़कियां आज सुबह स्नान के लिए लीलापुर अमवाघाट पहुंची। चार लड़कियां तट पर बैठ गई और तीन लड़कियों में पूनम यादव (18), रोली यादव (16) और खुशी यादव (14) गंगा नदी में स्नान करने लगी और गहरे पानी में जाने से तीनाें डूब गई। चीखने चिल्लाने पर तट पर बैठी लड़कियों ने मदद के लिए आसपास के लोगों को बुलाया। नदी के किनारे मौजूद नाविक और मल्लाह लड़कियों को बचाने में जुट गए। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबी लड़कियाें की तलाश शुरू कराई। काफी प्रयास के बाद पूनम, रोली के शव नदी से खोज निकले गए। वहीं नदी डूबी खुशी की तलाश जारी है।

सीओ सदर ने बताया कि स्नान के दौरान तीन लड़कियां नदी में डूबी थी। दो लड़कियों की पानी में डूबने से मौत हो गई और एक लड़की की तलाश में टीमें जुटी हैं।

————-