पूर्व प्रधानमंत्री ओली की गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर अभियान

Share

जेन जी नेता रक्षा बम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, “जिस अहंकार के साथ अपने अधिकारों की मांग करने गए निहत्थे छात्रों पर गोलियां चलाई गईं, उसके लिए प्रधानमंत्री ओली और गृहमंत्री रमेश लेखक को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।” युजन राजभंडारी ने रक्षा बम के इस पोस्ट को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “हर गोली का हिसाब लिया जाएगा। केपी ओली को गिरफ्तार करो।”