बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय ने रविवार को बताया कि वन गश्ती में लापरवाही बरतने के कारण 3/10/2025 को काफी विलंब से बाघ का शव मिला जिसका पोस्टमार्टम एवं अंतिम संस्कार 04/10/2025 को नियमानुसार करवाया गया, अतः इन दो वनकर्मियों को तत्काल प्रभाव से आज 5.10.25 को निलंबित किया गया है।