विश्व शिक्षक दिवस पर ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का विशेष संस्करण, केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया करेंगे शिरकत

Share

डॉ मांडविया ने कहा, “आइए, हम अपने गुरुओं को नमन करें, जो राष्ट्र का निर्माण करते हैं। इस विश्व शिक्षक दिवस पर हर नागरिक ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में शामिल होकर स्वस्थ और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में संकल्प लें।”

कार्यक्रम में कई खिलाड़ी और फिटनेस आइकॉन भी हिस्सा लेंगे, जिनमें एशियाई चैम्पियनशिप 2025 में रजत पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी सचिन यादव, अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी और वूमन ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और भारतीय हॉकी टीम के सितारे अभिषेक नैण, तथा ‘पुश-अप मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध रोहताश चौधरी शामिल होंगे।

करीब 1000 प्रतिभागी, जिनमें शिक्षा विभाग, केंद्रीय विद्यालय संगठन, लेडी श्रीराम कॉलेज और आम नागरिकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, इस साइक्लिंग अभियान में भाग लेंगे।

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का यह संस्करण शिक्षकों को समर्पित है, जो नई पीढ़ी को दिशा देने के साथ-साथ ‘एक घंटा रोज, खेल के साथ’ के फिट इंडिया संदेश को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा।