टायर की दुकान में लगी आग, चार लोग झुलसे, मां बेटी की मौत

Share

बिसंडा के अतर्रा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने राम निहोर साहू का दो मंजिला मकान है। वह मकान के निचले हिस्से में पंक्चर की दुकान चलाते हैं। गुरुवार रात आठ बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिसंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन से दीवार तोड़कर अंदर मौजूद राम निहोर (35), उनकी पत्नी संगीता (32), पुत्र अंशू (15) और पुत्री छवि (11) बेहोशी की हालत में मिले।

सिपाही शिवाजीत सिंह ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सभी को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। इलाज के दौरान संगीता और बेटी छवि ने दम तोड़ दिया। रामनिहोर और पुत्र अंशू की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि परिजनों से पता चला है कि आग लगने से दुकान में रखा 20 लाख रुपये का सामान और डेढ़ लाख रुपये कैश जलकर राख हो चुका है। परिजनों ने आरोप लगाया कि घायलों को अस्पताल भेजे जाने के करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिससे नुकसान बढ़ गया।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों और आग पर नियंत्रण में हुई देरी की जांच की जा रही है।