(अपडेट) आवास प्लाजा में लगी आग गलने की घटना की सूचना पर पहुंचे विधायक

Share

वहीं आग की लपटें अगल-बगल की 10 दुकानों में भी फैल गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में रसराज स्वीट्स के मालिक निताई साहू, कारीगर तपन नामता और एक ग्राहक बच्ची सोनिया शामिल है। घटना में तपन नामता की स्थिति ज्यादा खराब है।

आग लगने की जानकारी मिलते ही विधायक सरयू राय घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। मौके पर उन्‍होंने घायलों का बेहतर तरीके से कराने का निर्देश दिया। ।

घटना में घायल नामता और सोनिया को को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया।