घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोग और बगल के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अगलगी की घटना में वकील यादव, असगर अली, तिलेश्वर यादव सहित दो अन्य दुकानदारों के लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और क्षति का आकलन किया जा रहा है।