गुरुवार को जिले में कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें 99-बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से कन्हैया राम (दल – डेमोक्रेटिक) ने पर्चा दाखिल किया। 100-बरौली विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों रामप्रवेश सिंह (निर्दल), कृष्णा शाह (निर्दल) और इरसाद आली (निर्दल) ने नामांकन किया।
वहीं 101-गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से शशि शेखर सिंह (जन सूरज पार्टी) और अनस सलाम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन) ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 102-कुचायकोट और 103-भोरे विधानसभा क्षेत्र में अब तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है।
इसके अलावा 104-हथुआ विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशी — सुरेंद्र गुप्ता (निर्दल) और सुरेंद्र राम (भारतीय राष्ट्रीय दल) ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। प्रशासन ने सभी आरओ कार्यालयों पर निगरानी एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो सके।