प्रीति किन्नर मूल रूप से सीतामढ़ी जिले की निवासी हैं, लेकिन पिछले 15 वर्षों से भोरे विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुर में स्थायी रूप से निवास कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने समाज सेवा को ही अपना जीवन उद्देश्य बना लिया। वे विशेषकर महिलाओं और वंचित वर्गों के बीच निरंतर कार्य करती रही हैं। उनके द्वारा हर वर्ष क्षेत्र में सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाता है, जिससे गरीब परिवारों की बेटियों की शादियां बिना किसी आर्थिक बोझ के संपन्न होती हैं। अपने प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रीति किन्नर ने कहा कि मैं राजनीति में किसी स्वार्थ से नहीं आई हूं। जनता के आग्रह और समर्थन से चुनाव लड़ रही हूं। भोरे की जनता ने हमेशा मुझे सम्मान दिया है, और अब मैं उनके विकास के लिए समर्पित रहूंगी। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगी। जन सुराज पार्टी की इस घोषणा के बाद भोरे विधानसभा में चुनावी माहौल गरमा गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रीति किन्नर के मैदान में उतरने से मुकाबला अब और दिलचस्प हो गया है। यह सीट पारंपरिक रूप से जदयू के कब्जे में रही है, लेकिन इस बार समाज के हर वर्ग में परिवर्तन की चर्चा है। भोरे विधानसभा में प्रीति किन्नर के पक्ष में बाहर से किन्नरों का आना शुरू हो गया है। जो नामांकन के दौरान अपनी क्षमता को दिखाएगी।