नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान के तहत सगन चेकिंग के दौरान मुस्तफाबाद रोड बहादराबाद से एक तस्कर को 30 ग्राम अवैध स्मैक व इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ दबोचा गया। पकड़े गए तस्कर का साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित रहमान पुत्र इरशाद ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार का रहने वाला है। उसके पास से बरामद स्मेक की कीमत लगभग 3 लाख रुपए है।