जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : अध्यक्ष के लिए 4 व महामंत्री पद के लिए 5 समेत 64 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Share

झांसी, 4 अक्टूबर । गहमा गहमी के बीच झांसी की एल्डर्स कमेटी की देख रेख में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव जोर शोर से हो रहे हैं। शनिवार को बार संघ कार्यालय पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, तो ढोल नगाड़ों के साथ प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ दस्तावेज प्रस्तुत करने पहुंचे। नामांकन के दौरान विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी ने बताया कि शनिवार को एल्डर्स कमेटी के सामने विभिन्न पदों पर कुल 64 लोगों ने उम्मीदवारी ठोकी है। उन्होंने बताया कि 10 बजे से 12 तक नामांकन पत्रों की बिक्री की गई तथा समय 11 से 16 बजे तक नामांकन प्रक्रिया की गई।

नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए 4,सचिव महामंत्री पद के लिए 5,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद के लिए 8,कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 4,सयुंक्त सचिव प्रशासन के लिए 7,संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए 4,कोषाध्यक्ष के लिए 8,वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए 20 व कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

इनमें अध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद शिवहरे,सुरेश कुमार अहिरवार व ज्ञानेंद्र तिवारी ने नामांकन किया। महामंत्री पद के लिए संदीप यादव,छोटे लाल वर्मा,अभय त्रिपाठी, महेश नारायण वर्मा,व सुरेन्द्र नारायण शर्मा ने महामंत्री पद के लिए दावेदारी ठोकी है। इन सबके साथ कुल 64 लोगों ने दावेदारी पेश करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा उसके उपरांत समय 15 बजे से 17 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया किया जाना प्रस्तावित है। इसके बाद 15 अक्टूबर को मतदान व 17 अक्टूबर को मतगणना और उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए कई थानों के पुलिस बल, एसपी सिटी प्रीति सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मी नारायण गौतम व क्यूआरटी को लगाया गया। वहीं, नामांकन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए स्वयं सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा नामांकन कार्यालय में मौजूद रहे।

पूर्व अध्यक्ष के निष्कासन पर आमने सामने

नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रमोद शिवहरे ने जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष को निष्कासित बता डाला। पुलिस के सामने ही मामला तूल पकड़ गया। इसको लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव के मुख्य चुनाव संयोजक अधिवक्ता विवेक बाजपेई ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष का कोई निष्कासन नहीं है वह मतदाता सूची में मतदाता भी हैं।