धन तेरस पर सजे नाहन के बाजार, सोना चांदी के साथ लोग कर रहे खरीददारी

Share

नाहन के ज्वैलर अधिदेव ने बताया कि आज धन तेरस पर लोग बढ़चढ़कर सोने, चांदी के आभूषणों, सिक्कों की खरीद कर रहा हैं और दीवाली को लेकर नए व् आकर्षक बजट वाले आभूषण रखे गए हैं और लोग खरीददारी कर रहे हैं।

पंडित बाबू राम शर्मा ने बताया कि आज धन तेरस है और दीवाली महा उत्सव शुरू हो गया है और इसमें माता लक्ष्मी, भगवान गणेश व कुबेर की पूजा का विशेष महत्व रहता है और इस दिन स्वर्ण, चांदी बर्तन, झाड़ू खरीदने को शुभ माना जाता है।