तंबाकू मुक्त युवा अभियान में उपायुक्त ने जागरूकता रथ को रवाना कर किया शुभारंभ

Share

इस मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ एन मांझी, डीपीएम, डीपीसी, डीडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी और सहिया उपस्थित रहीं। जिला स्वास्थ्य मिशन की ओर से संचालित यह रथ नौ अक्टूबर से नौ दिसंबर तक जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करेगा।

इस दौरान लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। रथ के माध्यम से संदेश दिया जाएगा कि तंबाकू और निकोटीन युक्त किसी भी उत्पाद का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। साथ ही लोगों को तंबाकू छोड़कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त आर रॉनिटा ने सभी उपस्थित लोगों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर एक तंबाकू मुक्त, स्वस्थ और समृद्ध झारखंड एवं भारत का निर्माण करना है। हमें स्वयं तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए और न ही किसी को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। जिंदगी चुने, तंबाकू नहीं, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन सहित अन्‍य अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर तंबाकू निषेध के प्रति जन जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। उपस्थित सभी लोगों ने भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज को तंबाकू के दुष्प्रभावों से मुक्त करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में जिला आरसीएच पदाधिकारी विजय किशोर रजक, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी नीलम, टोप्पो डीपीवीएम काननबाला तिर्की, डीएएम विकास कुमार सिह, डीपीसी डॉ उदयन शर्मा, डीडीएम श्वेता सिंह, डॉ रजनी आनन्द उरांव, डॉ शोभा क्रिस्पोटा रोहित जॉन तिग्गा पूनम एक्का सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।