मामला मो. इकबाल आलम से जुड़ा है, जो साइबर ठगी का शिकार हो गए थे। ठगों ने धोखाधड़ी कर उनके बैंक खाते से ₹3,59,983 रुपये निकाल लिए थे। घटना की शिकायत मिलते ही साइबर थाना पूर्णिया की टीम सक्रिय हुई और लेनदेन का पूरा साइबर ट्रेल खंगालते हुए संबंधित बैंक और प्लेटफॉर्म से राशि को ट्रेस कर लिया गया। जांच पूरी होने के बाद आज पीड़ित मो. इकबाल आलम को पूरी राशि ₹3,59,983 रुपये वापस करा दी गई।
साइबर थाना पूर्णिया के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि यह सफलता लोगों में विश्वास बढ़ाने वाली है और यह संदेश देती है कि समय पर शिकायत दर्ज कराने से साइबर अपराधियों से ठगे गए पैसे वापस मिलना संभव है।
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश पर अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें और ठगी की किसी भी घटना पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीय साइबर थाना में संपर्क करें।