जगलपुर में नक्सलियों का सरेंडर केवल सरकार का प्रोपोगंडा इवेंट है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, पिछले कुछ माह से सरकार आंकड़े जारी करके दावा करती है कि इतने संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन सरकार समर्पित नक्सलियों का विस्तृत ब्यौरा नहीं जारी कर पाती। सरकार समर्पित नक्सलियों का ब्यौरा जारी करने में परहेज क्यों करती है? जब उनका फोटो सार्वजनिक किया जा सकता है फिर वे किन वारदातों में शामिल थे? कितने अपराध उनके ऊपर दर्ज है तथा समर्पण के समय उन्होंने कौन-कौन से हथियार पुलिस के पास जमा कराये सरकार यह भी सार्वजनिक करे?
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नक्सलवाद जैसे संवेदनशील मामले पर सरकार गंभीरता दिखाये केवल मीडिया इवेंट और कोरी बयानबाजी करने के ठोस और सकारात्मक पहले करे ताकि विश्वास, विकास, सुरक्षा के मूलमंत्र को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जो सार्थक माहौल बस्तर में तैयार किया था वह फलीभूत हो सके और छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो सके।