कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग

Share

डाडीगुटु ग्राम में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण संगा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झारखंड प्रभारी के राजू और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो के समक्ष रवि मिश्रा की दोबारा जिला अध्यक्ष बनने का पुरजोर विरोध किया।

मौके में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रवि मिश्रा हटाओ खूंटी बचाओ का नारा लगाया। मौके में अरुण संगा ने कहा कि खूंटी जिला भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली है और आदिवासी बहुल क्षेत्र है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी, तो कैसे रवि मिश्रा को पुनः खूंटी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उन्‍होंने कहा कि खूंटी के आदिवासी बहुल क्षेत्र होते हुए भी कोई भी आदिवासी को नेतृत्व करने का मौका क्यों नहीं दिया गया।

मौके पर जिला परिषद सुशील संगा ने कहा कि जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा को अविलंब हटाया जाए और किसी आदिवासी को नेतृत्व करने का मौका दिया जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा को नहीं हटाया गया तो, पूरे जिले में आंदोलन किया जाएगा।

मौके पर अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव कैसर खान, खूंटी जिला प्रवक्ता नरेश, ओबीसी जिला अध्यक्ष सोनू, मुरहु प्रखंड अध्यक्ष पौलुस, बहा मुंडा, अनमोल, अब्दुल वाहिद, हरि, अमर, अंजेला, अनीता, अमीर, आदित्य सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।