स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन, श्रेष्ठ कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

Share

पश्चिमी सिंहभूम जिला में गुरुवार को नगर परिषद चाईबासा द्वारा विभागीय निर्देश एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। दो अक्टूबर को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर पखवाड़े का समापन समारोह गांधी मैदान में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्कूलों में चित्रांकन, निबंध व रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रैली एवं सफाई अभियान प्रमुख रहे। इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों के साथ ही सामुदायिक संसाधन सेविकाओं एवं स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संदीप अनुराग टोपनो अनुमंडल पदाधिकारी, बहामन टूटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीआरपीएफ 174 बटालियन के डीएन सिंह, डिप्टी कमांडेंट, अमिताभ भगत बीडीओ, चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय चौबे पूर्व अध्यक्ष नितिन प्रकाश एवं मधुसूदन अग्रवाल एवं चेंबर के प्रतिनिधि और नगर परिषद के प्रशासक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नगर परिषद चाईबासा की प्रशासक संतोषिनी मुर्मू ने कहा कि “स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली है। इसे हर नागरिक को आत्मसात करना चाहिए।” इस अवसर पर नगर प्रबंधक संतोष बेदिया, लोकेश कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबंधक राकेश कुमार आनंद, स्वच्छता पर्यवेक्षक परवेज आलम व फरहान सहित परिषद की पूरी टीम मौजूद रही।

समारोह के सफल आयोजन में एनयूएलएम टीम, अभियंता गण, राजस्व पदाधिकारी और स्वच्छता कर्मियों का विशेष योगदान रहा।