आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

Share

प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सम्मिलित प्रतिभागियों (आपदा मित्रों) को आपदा प्रबंधन अधिनियम, भूकंप, भूस्खलन, रासायनिक आपदाएँ, प्राथमिक उपचार एवं अग्नि सुरक्षा से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण व जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की टीमों द्वारा प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न आयामों पर व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को आपदा के समय समाज की सहायता हेतु तैयार करना तथा “आपदा सजग और आपदा सुरक्षित उत्तराखंड” के निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। समापन अवसर पर कर्नल गौरव प्रसाद (एनसीसी), आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत एवं मास्टर ट्रेनर मनोज कंडियाल उपस्थित रहे। प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।