स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Share

संघ के जिला प्रचार प्रमुख देवेश वशिष्ठ ने बताया कि रानीपुर नगर की सभी शाखाओं के स्वयंसेवकों का प्रात: 7 बजे एकत्रीकरण हुआ। शाखा की गतिविधियों और प्रार्थना के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर गणपति विसर्जन एवं दुर्गा पूजा में प्रवाहित मूर्तियों को सुखी पड़ी गंगनहर से उठाकर एक स्थान पर एकत्र किया। मूर्तियों की अधिक संख्या एवं आकार में बड़ी होने के कारण एक जेसीबी से गड्ढा खोदकर सभी खंडित मूर्तियों को दबाकर उनका अनादर होने से बचाया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने नहर में पड़े हुए कचरे का भी उचित निस्तारण किया।

स्वच्छता अभियान में रानीपुर नगर के संघचालक वकील, सह जिला कार्यवाह संजय , जिला प्रचार प्रमुख देवेश, नगर कार्यवाह संजीव के साथ बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।