मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए शुभकामना संदेश में लिखा Rapid Action Force के स्थापना दिवस पर RAF के समस्त कर्तव्यनिष्ठ जवानों व उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।आपातकालीन परिस्थितियों में अपनी तत्परता, सजगता और अदम्य साहस से देशवासियों की रक्षा करने वाले आप सभी वीर जवान भारत की सुरक्षा की सच्ची ढाल हैं। आप पर हम सभी को गर्व है। जय हिंद!