दीपावली पर बुंदेलखंड को वंदे भारत की सौगात देने पर पूर्व सांसद आर के पटेल ने जताया मोदी सरकार का आभार

Share

– खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की समय-सारिणी जारी

चित्रकूट,23 अक्टूबर । दीपावली के अवसर पर बुंदेलखंड क्षेत्र को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है। खजुराहो से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। इस नई सेवा से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच न केवल रेल संपर्क मजबूत होगा बल्कि धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंचना भी पहले से आसान हो जाएगा। यह ट्रेन खजुराहो से दोपहर 3ः20 बजे रवाना होगी और महोबा, बांदा होते हुए चित्रकूट धाम स्टेशन पर शाम 6ः13 बजे पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन प्रयागराज और विंध्याचल से गुजरते हुए रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से ट्रेन सुबह 5.25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगी।

बुंदेलखंड के कद्दावर राजनेता एवं बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन बुंदेलखंड के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह क्षेत्र के लोगों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव देगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नई गति प्रदान करेगी। खजुराहो, चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी जैसे तीर्थस्थलों को जोड़ने वाली यह वंदे भारत ट्रेन “संस्कृति और श्रद्धा के मार्ग” को और भी सशक्त बनाएगी। इससे वाराणसी, खजुराहो के साथ – साथ भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट का भी पर्यटन विकास होगा। उन्होने दीपावली पर बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देने के लिए मोदी सरकार का आभार जताया है।