यशराज फिल्म्स के बयान के अनुसार, अगले साल 2026 से ब्रिटेन में कंपनी की तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी। प्रोडक्शन हाउस और ब्रिटेन सरकार के बीच इसके लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, “बॉलीवुड ब्रिटेन में लौट आया है। यह नौकरी, निवेश और नए अवसर ला रहा है। भारत के साथ हमारे व्यापारिक समझौते से इसी तरह की साझेदारी शुरू होगी।”