अखिलेश यादव के बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने निशाना साधा है। रविवार काे दिए अपने बयान में रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिए देखकर जिनके दिल जलते है जलते रहें हम दिया जलाकर दुनिया को रोशन करते रहेंगे। जिनके पिता कारसेवकों के हत्यारे हो उनके बेटे को न सनातन धर्म भाएगा न दीया भाएगा। अखिलेश यादव कान खोलकर सुन लें कि अयोध्या में तो दीया जलेगा ही और वो दिन दूर नहीं जब मथुरा में भी दीपावली मनाई जाएगी।
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इनके पूर्वजों ने कारसेवकों पर गोली चलाकर सनातन धर्म का दीया बुझाने की कोशिश की थी लेकिन सनातन धर्म का दीया जलता रहा है, जलता रहेगा और सनातन धर्म जगमगाता रहेगा। इस्लाम, ईसाईयत की चाटुकारिता और सनातन धर्म के विरोध की ख्याति पा चुके हैं अखिलेश यादव।
दरअसल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ये बयान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर ये हर साल अयोध्या में आयोजित किए जाने वाले भव्य दीपोत्सव को लेकर दिया। उनके बयान पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है और इसे सनातन विरोधी बता रही है।
————–