दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा हैं और दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर चेटो गौरटोली गांव से देर शाम वापस अपने घर लौट रहे थे। इस क्रम में नवाटोली के समीप डिवाइडर में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए और बाइक में सवार दोनों चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद काफी देर तक दोनों सड़क पर गिरकर तड़पते रहे।
इस दौरान उधर से गुजर रहे मारासिली पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव मानवता का परिचय देते हुए अपने वाहन में दोनों घायलों को बैठकर सामुदायिक केंद्र भरनो पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।