रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि गुरूवार की दोपहर थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमाडांड मार्ग के ग्राम सेमरा में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनव्हीष 8821 आमाडांड की ओर से आ रहा था, उसी समय दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 एमई 8893 में 34 वर्षीय विष्णु दत्त द्विवेदी पुत्र नेमचंद द्विवेदी निवासी ग्राम सेमरा से आमाडांड की ओर जा रहा था, जिसे पीछे से टक्कगर मार दी, इससे विष्णु दत्त द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद आक्रोश में ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क में शव रख कर सहायता राशि की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। सूचना पर रामनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही कोतमा एसडीओपी आरती शाक्य और तहसीलदार दशरथ सिंह पहुंचकर परिजनों के आक्रोश समझाईश देते हुए परिजनों को शासन की योजना से आश्रित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की जानकारी देते हुए परिजनों को संतुष्ट करा,शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनो को सौंप कर मर्ग, अपराध दर्ज कर जांचप्रारंभ की। लगभग 2 घंटे जाम के दौरान वाहनो को दूसरे मार्ग से भेजा गया जिससे लोगो को परेशानी नहीं हुई।