भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी ने ग्रहण की राजद की सदस्यता

Share

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी मिलकर पलायन मुक्त बिहार बनाना चाहते हैं। पढ़ाई, दवाई,कमाई, सिचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार बनानी है। नए सोंच के आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की उम्र कच्ची हो सकती है, जुबान पक्की है।

मौके पर खेसारीलाल यादव ने कहा कि बिहार के भविष्य को बदलने और बेहतर सरकार को बनाने के लिए मैं पार्टी से जुड़ा हूं। बदलाव में मेरा योगदान हो इस लिए पार्टी से जुड़ा हूँ।

ऐसी चर्चा है कि खेसारी लाल यादव या उनकी पत्नी सारण जिले के छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी हो सकते हैं। हालांकि पत्रकारों के इस सवाल पर कि चुनाव दोनों में से कौन लड़ेगा उन्होंने स्पष्ट कुछ भी नहीं बताया।