अग्निशमन सेवा के निदेशक ताजुल इस्लाम चाैधरी ने आज यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि आग इमारत की तीसरी मंजिल से शुरू हुई और जल्द ही वस्त्र कारखाने से सटे रासायनिक गोदाम तक फैल गई। गाेदाम में ब्लीचिंग पाउडर, प्लास्टिक और हाइड्रोजन पैरॉक्साइड जैसे खतरनाक रसायन रखे थे।
उन्हाेंने कहा “दूसरी और तीसरी मंजिल से 16 शव बरामद किए गए हैं। खोज एवं बचाव कार्य अभी जारी हैं और मृतकाें की संख्या बढ़ने की आशंका है।”
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आग लगने का कारणाे का पता नहीं चल सका है। फ़ैक्ट्री के मालिकों की धरपकड़ के लिए पुलिस और सेना जुटी हुई है।
इस बीच सरकार के अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने इस त्रासदी पर दुःख व्यक्त किया है और घटना की स्वतंत्र जांच कराने एवं प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है।