दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर लगातार रेड जोन में बना हुआ है। एक्यूआई 400 के नजदीक पहुंच गया। हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रही। बहादुरगढ़ में प्रदूषण का स्तर 400 माइक्रोग्राम के नजदीक पहुंच गया है। रात के समय यह इससे भी अधिक हो जाता है। ऐसे में आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। चिकित्सक बच्चे व बुजुर्गों को सुबह.शाम की सैर करने से मना कर रहे हैं। प्रदूषण के कारण लोगों को सिरदर्द की भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहादुरगढ़ में सोमवार को शाम चार बजकर 5 मिनट पर एक्यूआई 376 दर्ज किया गया। जबकि सुबह के समय आठ बजे यह 381 रहा। अधिकारियों का कहना है कि यदि बारिश होती है तो प्रदूषण कम होगा, अन्यथा प्रदूषण में कमी आने की संभावना नहीं है। शहर में नगर परिषद, औद्योगिक क्षेत्र में एचएसआईआईडीसी की ओर से टैंकरों के जरिये पानी का छिड़काव किया जा रहा है।