विवादों में घिरा बब्बू मान का गीत ‘ब्लैक दीवाली’, टाइटल बदलने की मांग

Share

बब्बू मान के इस गीत को उनके फैन्स खूब प्यार दे रहे हैं। यूट्यूब पर इस गीत को 5.92 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और 5923 कमेंट हो चुके हैं। पंजाब में अक्सर जब भी कोई बड़ी घटनाएं होती हैं, तो अलग-अलग संगठन काली दिवाली मनाने की बात करते हैं। शिव सेना नेता अमित अरोड़ा ने बब्बू मान के इस गीत के टाइटल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिवाली को काली कहना या लिखना सनातनियों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। उनका कहना है कि दिवाली सनातन की आस्था का प्रतीक है। इस दिन भगवान राम अयोध्या लौटकर आए थे। इंस्टाग्राम पर फैन्स ने बब्बू मान को लिखा है कि वो उसके फैंस हैं, लेकिन उनके गीत का टाइटल हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कमेंट में लिखा है प्लीज गाने का टाइटल बदल दो।