महापौर त्रिपाठी पाटेश्वरी मंदिर परिसर में बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे अयोध्या जिले के छात्रों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। 137 देशों ने भगवान राम को स्वीकार किया है। उन्होंने छात्रों से कहा कि बाहर पढ़ाई करने के कारण आप सब अयोध्या के सांस्कृतिक दूत हैं।
महंत त्रिपाठी ने बनारस और मथुरा वासियों की तरह क्षेत्रीय लगाव की चर्चा करते हुए इंटरनेट प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के इस्तेमाल का सुझाव दिया। भाजपा नेता रवि तिवारी ने सुझाव दिया कि अध्यात्म के क्षेत्र में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर अयोध्या में प्रोफेशनल उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है। प्रतिष्ठित सीए सजन अग्रवाल ने जिले का नामकरण अयोध्या के नाम पर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया ।
इस अवसर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर आयुष सिंह , अस्तित्ववत्स पांडे, वनस्थली की छात्रा मानसी पांडे, दीक्षा आदि ने अपने अपने विचार रखे और सुझाव भी दिए। कार्यक्रम का आयोजन पार्षद प्रतिनिधि अजय पांडे ने किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, उपसभापति राजेश गौड़, पार्षद संतोष सिंह, रामशंकर निषाद, अनूप श्रीवास्तव, सूर्यकुमार तिवारी सूर्या, अवनीश पांडे, पार्षद हरिश्चंद्र गुप्त, विशाल पाल, देवेंद्र सिंह, विपिनेश पांडे, ओमप्रकाश सिंह नाहर, भाजपा नेता हेमंत जायसवाल, आलोक द्विवेदी, पवनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में संभ्रांत नागरिक एवं छात्र मौजूद थे। इससे पूर्व मेधावी छात्रों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।