इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने आज शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न ग्रामों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी, परामर्श और जागरूकता संदेश प्रसारित किए जाएंगे। इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को जागरूक करने की शपथ ली।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने तथा लोगों को परामर्श सेवाओं से जोड़ने के लिए जिले में नियमित रूप से जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है कार्यक्रम में जिले के समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।