अछल्दा थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम खुमानपुर निवासी किसान रामवीर सिंह उर्फ गुगई (35) निजी ट्रैक्टर से धान बेचने के बाद देर रात शनिवार काे घर लौट रहे थे। इस दाैरान जारपुरा पेट्रोल पंप के पास स्थित एक पुलिया से ट्रैक्टर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामवीर ट्रैक्टर से दूर जा गिरे और सड़क किनारे बने गड्ढे में गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार सुबह गांव के लोगों ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर और पास ही पड़े शव को देखकर पुलिस काे सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर घटना की जानकारी परिवार काे देते हुए शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। किसान के परिवार में पत्नी संगीता, पांच वर्षीय पुत्री आर्या और चार वर्षीय पुत्र प्रधुमन हैं।