एटीएम गार्ड्स ने कंपनी पर शोषण का आरोप लगाया

Share

डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ कंपनी में कार्यरत एटीएम गार्ड्स ने कंपनी, एएलसी (चाईबासा) और आरबीओ (जमशेदपुर) पर शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

गार्ड्स ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को संबोधित एक ज्ञापन शुक्रवार को सौंपा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ कंपनी सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए कर्मचारियों को तय मजदूरी से कम वेतन दे रही है।गार्ड्स का कहना है कि सरकार ने एटीएम गार्ड्स के लिए 783 रुपये दैनिक वेतन का निर्धारण किया है, जबकि कंपनी मात्र 504 रुपये प्रतिदिन ही दे रही है। इस ज्ञापन पर कुल 34 कर्मचारियों के हस्ताक्षर हैं। विधायक सरयू राय के अनुपस्थित रहने पर वरीय जदयू नेता आशुतोष राय ने यह ज्ञापन स्वीकार किया।कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें वेतन भी तय समय पर नहीं दिया जाता। सरकारी नियम के अनुसार हर महीने की सात तारीख तक वेतन मिल जाना चाहिए, लेकिन कंपनी उनकी मेहनत की कमाई 20 से 25 दिन बाद देती है। इससे गार्ड्स को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।गार्ड्स ने यह भी आरोप लगाया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ कंपनी के साथ बिना नए टेंडर जारी किए ही एग्रीमेंट बढ़ा दिया है, जो कि अवैध है। पहले यह अनुबंध वर्ष 2022 से जनवरी 2025 तक था, लेकिन एसबीआई ने 2025 से 2026 तक इसे बिना टेंडर दोबारा रिन्यू कर दिया।इस मामले में वरीय जदयू नेता आशुतोष राय ने कहा कि एसबीआई के उच्च अधिकारी इस पूरी स्थिति पर संज्ञान लें और यह सुनिश्चित करें कि डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ कंपनी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का शोषण न करे। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशैली से न केवल कंपनी बल्कि बैंक की भी साख पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।