मेयर ने जौनपुर के विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है, तब से जौनपुर ने विकास के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। उन्होंने जौनपुर को ‘प्रेम की नगरी’ बताते हुए यहां की इमरती, मूली और शाही पुल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जौनपुर विकास की ओर अग्रसर है।
मुरादाबाद में मदरसे में छात्रा के परिजनों से ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ मांगने के मामले पर मेयर प्रमिला पांडेय ने इसे पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों का देश और प्रदेश के लोगों को विरोध करना चाहिए।उन्होंने कानपुर में सनातन धर्म के लिए अपने संघर्ष का जिक्र किया। मेयर ने दावा किया कि उन्होंने कानपुर में 125 ऐसे मंदिर खोजे हैं, जहां बिरयानी और मांस काटा जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इन स्थानों पर देवताओं के अंग काट दिए गए थे और 200 किलो मांस रखा गया था।
मेयर ने कहा कि वह किसी धर्म के विरोध में नहीं हैं और हिंदू धर्म मिलजुल कर रहने की शिक्षा देता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे का उल्लेख किया, लेकिन साथ ही मुसलमानों पर ‘अत्याचार’ करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने उत्तराखंड में मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश में भी ऐसा करने की संभावना पर सवाल उठाया, जिस पर उन्होंने कहा कि इस मामले पर उनके बड़े नेता ही बता सकते हैं।