नाम वापसी के बाद छह विधानसभा में कुल 61 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Share

नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में नरपतगंज में हदीश, रानीगंज में शांति देवी एवं सुनील पासवान, जोकीहाट में अजहर मुर्शिद एवं संजय यादव तथा सिकटी में अमोद कुमार मंडल एवं संतोष कुमार मंडल शामिल हैं।

नाम वापसी के बाद जिले के छह विधानसभा सीटों पर अब चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की कुल संख्या 61 है। जिनमें नरपतगंज में 15,रानीगंज (अजा) में 7,फारबिसगंज में 13,अररिया में 10,जोकीहाट में 8 और सिकटी में 8 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता प्रभावी हो गया है तथा आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सभी कोषांग सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपील की कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करें और शांतिपूर्ण तरीके से अपना चुनाव प्रचार करें तथा मीडिया से आग्रह किया कि ये मतदाताओं को सही एवं सटीक जानकारी पहुंचाने में प्रशासन का सहयोग करें।

जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1979502 है। जिसमें पुरुष 1036882, महिला 942531 तथा अन्य 89 शामिल हैं।

मौके पर वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अपर समाहर्ता जिलोशिनि अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया डॉ राम बाबू कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी चन्द्रशेखर यादव उपस्थित थे।