सेक्टर-24 थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:30 बजे के करीब एक टाटा पंच कार उल्टी दिशा से सर्विस रोड पर आ रही थी। अनियंत्रित होकर कार नाले में जा गिरी। हादसे में कार मे सवार विवेक नयन पुत्र विकास सिंह व एक महिला को मामूली चोट लगी है। उन्होंने बताया कि कार को हाइड्रा की सहायता से बाहर निकलवाया गया है। कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ था। उन्होंने बताया कि यातायात को सामान्य रूप से संचालित कर दिया गया है। इस बीच घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।