अंबिकापुर: आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मलगवां खुर्द और रामनगर में विशेष ग्राम सभा

Share

ग्राम सभा की विधिवत शुरुआत हुई, जिसमें ग्राम मलगवां खुर्द से गोविंद और ग्राम रामनगर से बालों को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। सभा का संचालन एजेंडावार किया गया, जिसमें मनरेगा से स्वीकृत कार्यों की प्रगति, एग्रीस्टैक पंजीयन प्रक्रिया, डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी संबंधी जानकारी विस्तार से साझा की गई। ग्रामीणों को बताया गया कि फसलों का विवरण पंचायत भवन में प्रदर्शित कर दिया गया है, जिस पर किसी भी प्रकार की आपत्ति निर्धारित समयावधि में दर्ज कराई जा सकती है।

ग्राम सभा में जलस्रोत संरक्षण, सड़क मरम्मत, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन वितरण की पारदर्शिता, शिक्षा की गुणवत्ता और मनरेगा कार्यों की नियमितता जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। ग्रामीणों ने इन विषयों पर खुलकर अपनी बात रखी और अधिकारियों ने उनके समाधान का आश्वासन दिया। सभा के दौरान हितग्राहियों को मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंशन प्रमाणपत्र और शौचालय निर्माण की राशि से संबंधित दस्तावेज भी प्रदान किए गए।

ग्रामवासियों ने स्वच्छता को लेकर भी अहम निर्णय लिया और सर्वसम्मति से यह तय किया कि कचरा संग्रहण के लिए स्वच्छता ग्राही समूह को यूजर चार्ज दिया जाएगा। सभा के अंत में मुख्यमंत्री की पाती का सामूहिक वाचन किया गया और ग्रामीणों ने विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।