उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि बीते 14 जुलाई को नकाबपोश हथियार से लैश बाइक सवार चार अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कर्मी से करीब एक लाख रुपए लूट लिए थे। यह घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के बस बेरवा गांव के समीप स्थित एक पुल के पास घटी थी। घटना की जानकारी पीड़ित ने लिखित रूप से पुलिस को दी थी।
पीड़ित की ओर से दिए आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी। वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों को घटना के महज 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वहीं लुटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित अली हुसैन उर्फ रॉकी फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अपने घर हंसडीहा में रह रहा है। सूचना मिलने पुलिस ने दबिश बना फरार अपराधी को धर दबोचन में सफल रही।