विधायक प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप पर सड़क पर कंपनी करेगी नियमित पानी छिड़काव

Share

जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र के विधायक सरयू राय के निर्देश पर उनके जनसुविधा प्रतिनिधियों ने बुधवार को

एनएच-33 पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर कंपनी के पदाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधियों ने एचबी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के पारडीह काली मंदिर स्थित कार्यालय में लायजनिंग अफसर इकबाल मोहम्मद से भेंट की। प्रतिनिधियों ने निर्माण के दौरान उड़ने वाली धूल से लोगों को हो रही परेशानी पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पारडीह चौक से बालीगुमा तक धूल के कारण लोगों का चलना-फिरना कठिन हो गया है। सामने की चीजें भी दिखाई नहीं देतीं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। कई बार कंपनी को पानी छिड़काव करने के लिए कहा गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर समय पर धूल नियंत्रण नहीं किया गया तो निर्माण कार्य बंद करवा दिया जाएगा।प्रतिनिधियों की शिकायत सुनने के बाद इकबाल मोहम्मद ने आश्वासन दिया कि आज से ही नियमित रूप से दो-दो बार पानी का छिड़काव कराया जाएगा, ताकि धूल से राहत मिल सके। इसके साथ ही निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का काम भी तुरंत शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी छिड़काव से जुड़े सभी कार्यों की जीपीएस लोकेशन सहित तस्वीरें भेजी जाएंगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। इस बैठक में विधायक के जनसुविधा प्रतिनिधि पिंटू सिंह, पवन सिंह, प्रवीण सिंह, लालू गौड़, हेमंत पाठक, धनंजय कुमार और साहेब बागची भी उपस्थित थे।