हिसार, 4 अक्टूबर । हरियाणा के हिसार शहर के सब्जी मंडी पुल के पास शनिवार दोपहर एक युवक पर तीन बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। हत्या की पूरी घटना दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हमलावरों ने गोली चलाने की भी कोशिश की, लेकिन पिस्टल लोड न होने से चाकू का सहारा लिया। हत्या के बाद बाइक सवार हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपिताें की तलाश तेज कर दी। मृतक की पहचान 20 वर्षीय रानू सैनी के रूप में हुई है। वह सब्जी मंडी पुल के पास एक किराना दुकान पर काम करता था।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें दोपहर करीब दो बजे वह दुकान के बाहर बिस्कुट खा रहा था, तभी बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। एक बाइक पर ही रहा, जबकि दो नीचे उतरे। एक ने पिस्टल निकालकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन हथियार लोड न होने से चली नहीं। फिर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। रानू ने बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने लगातार चाकू से गोद दिया। दूसरा हमलावर पिस्टल के बट से सिर पर मारा। हमलावर दुकान से भागे, तो रानू घायल अवस्था में बाहर आया और लोगों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सब्जी मंडी पुल के पास से गुजर रहे ई-रिक्शा चालक मनीष ने बताया कि शनिवार को चार युवक बाइक पर आए और युवक को चाकू मारकर चले गए। वह रानू को जानता है, उसने अभी उसके भाई से पूछा तो उसने कहा कि रानू की मौत हो चुकी है। हत्यारे गोली मारने के इरादे से आए थे, लेकिन बंदूक लोड नहीं हुई। इसलिए चाकू मारकर चले गए।
दुकान मालिक हिमांशु ने बताया कि वह करीब डेढ़ बजे खाना खाने दुकान से घर गया था। दुकान में उसके पिता जी थे। दुकान पर काम करने वाला लड़का रानू बिस्कुट खाने के लिए दुकान के बाहर बैठा था। पीछे से पापा का मेरे पास फोन आया कि दुकान पर कुछ युवक आकर रानू को चाकू मारकर भाग गए। हिमांशु ने आगे बताया कि रानू दिहाड़ी के हिसाब से पैसे लेता था। जब भी उसे पैसों की जरूरत होती थी तो वह दुकान पर काम करने के लिए आ जाता था। अब भी वह तीन दिन बाद दुकान पर काम करने के लिए आया था।
——-