पक्का पुल से युवती ने लगाई छलांग, झोले में मिले सुराग से हुई पहचान

Share

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती ऑटो से चुनार पक्का पुल पर पहुंची और कुछ देर तक इधर-उधर घूमती रही। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, उसने अचानक पुल से नीचे गंगा में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद मछुआरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

पुल पर छोड़े गए झोले से घटना का सुराग मिला। झोले में एक सूट, ब्लाउज और 100 रुपये के नोट पर लिखे मोबाइल नंबर से उसकी पहचान वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के भदावल गांव निवासी आंचल पटेल (पुत्री उदल पटेल) के रूप में हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू कर दी गई है। कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि गोताखोरों द्वारा गंगा में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुल के आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।