खाटूधाम के लिए चार नवंबर को भक्तों का जत्था होगा रवाना

Share

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान भक्त सालासर, झुंझुनू, चुलकाना धाम और गुन्नौर गुप्ति धाम के भी दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य भक्तों को अनुशासन, एकता और प्रेम के साथ धार्मिक यात्रा का दिव्य अनुभव कराना है।

मीरा अग्रवाल ने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि श्याम बाबा अपनी अनंत कृपा सभी पर बरसाएं और यह यात्रा सभी श्रद्धालुओं के जीवन में शांति, प्रेम और समर्पण का संदेश लेकर आए। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन भविष्य में भी श्रद्धालुओं के लिए ऐसे आध्यात्मिक यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

प्रेस वार्ता में सुमिता अग्रवाल, रेणु चतुर्वेदी, दुर्गा सिंघानिया, संतोष नथानी, ममता शर्मा, ईशा ठाकुर, आकाश राज और निखिलेश कुमार सहित अन्‍य सदस्य मौजूद थे।