मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतरा

Share

पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत जरुली रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार देर रात एक मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतर गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।

सूत्रों के अनुसार, लाइन नंबर छह पर खड़ी इनबॉक्स मालगाड़ी का एक वैगन अचानक पटरी से उतर गया। घटना की जानकारी मिलते ही डांगुवापोशी में रेल सुरक्षा हूटर बजाया गया और तुरंत रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया गया। फिलहाल रेलवे के तकनीकी दल की ओर से दुर्घटनाग्रस्त वैगन को पुनः पटरी पर लाने का कार्य जारी है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते सुरक्षा और ट्रैक मेंटेनेंस पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं।