जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता 64 वर्षीय बाल्मीक प्रसाद तिवारी ने कोतमा थाना में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह आरएसएस कोतमा में खंड संघ चालक के दायित्व का निवर्हन करता हूं। 14 अक्टूबर को कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान कोतमा निवासी द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं/ स्वयं सेवकों को विभिन्न धार्मिक मूलवंशी या भाषाई या प्रादेशिक समूहों, समुदायों के बीच प्रतिकूल प्रभाव पड़े जो लोक प्रशांति में विघ्न डालने व आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा फर्जी, झूठा चरित्रहीन संगठन है के हवसी भेडि़यों से बचाओं जैसे शब्द का प्रयोग लिखकर गुड्डू चौहान द्वारा अपने फेसबुक आईडी में डाला गया है। इस पोस्ट में संघ को लेकर निंदात्मक व असत्य बातें लिखी गईं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
शिकायतकर्ता का कहना है कि सोशल मीडिया पर की गई इस टिप्पणी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि को ठेस पहुँची है और संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। जिस पर पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।