ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत 4 हजार 775 लावारिस वाहनों की हुई नीलामी

Share

इस अवधि में नोएडा जोन में 2060 वाहन, सेंट्रल नोएडा जोन में कुल 1637 वाहन, ग्रेटर नोएडा जोन में कुल 1078 वाहन का निस्तारण किया जा चुका है। वाहनों की नीलामी के दौरान इस प्रक्रिया के सभी मानकों को अपनाते हुए पूर्व में परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर से सभी वाहनों का मूल्यांकन कराया गया तथा कोर्ट से आदेश लेकर सर्वाधिक बोली लगाने वाले बोलीदाताओं के पक्ष में वाहनों की सुपुर्दगी की गई।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने शनिवार काे बताया कि संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई। नीलामी से प्राप्त धनराशि को उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व में जोड़ा गया । ऑपरेशन क्लीन के तहत थानों पर काफी वर्षो से लावरिस पड़े वाहनों का निस्तारण कराया गया है, जिसमें वर्ष-1990 से वर्ष-2023 तक के लंबित वाहन शामिल है।

थाना परिसर में लावारिस एवं कबाड़ वाहनों का निस्तारण होने व लंबे समय से खडे वाहनों के हटने के कारण पर्याप्त जगह खाली हुई है। इसके साथ ही, थाना परिसर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई कर सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे आमजन व आगंतुकों को भी एक सकारात्मक वातावरण प्राप्त हो रहा है।