थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अनु सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष मूल निवासी मध्य प्रदेश हाल निवासी ग्राम बहलोलपुर संजय यादव के मकान ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।
————–